मैं तो हूँ एक विद्रोही
—————
तर्क कसौटी पर कसता मैं बात तभी अपनाता हूँ ।
मैं तो हूँ एक विद्रोही विरुद्ध लहर के जाता हूँ ।
पाखंडवाद से घृणा करता मानव से मैं प्यार करूँ ।
मानव में ही ईश्वर दिखता पत्थर को न प्यार करूँ ।
जाने कितने ढोंगी,मूर्ख हमने तो पुजते देखे ।
इनके हाथों चीरहरण नित अबला के होते देखे ।
पत्थर को जलपान करायें लोगों का अपमान करें ।
कालेधन के हिस्से से ईश्वर का सम्मान करें ।
ईश्वर देता होता तो भिखमंगों की फौज न होती ।
दुनिया की दौलत में केवल कुछ की ही मौज न होती ।
ईश्वर का भय दिखलाकर, पागल खूब बनाया है ।
पाखंडी लोगों की बातें कोई समझ न पाया है ।
बिना परिश्रम मिले न ‘पाई’ मैं तुमको समझाता हूँ ।
मैं तो हूँ एक विद्रोही विरुद्ध लहर के जाता हूँ ।
Say something
Leave A Comment
You must be logged in to post a comment.