शहर से बढ़िया गाँव
शहर छोड़ कर हम घर को चले है ||
यहाँ पर तो यारो प्रदूषण बड़े है ||
है दूषित दिशाएँ जहर कुल है फैला ||
बिमारी का प्रभाव बढ़ गया गहरा ||
मौत के मुहाने पर यहाँ हम खड़े है ||
यहाँ पर तो यारो प्रदूषण बड़े है ||
पेड़ो के पत्ते हुए बिल्कुल काले ||
पीने के पानी के पड़े यहाँ लाले ||
अमीरो के नखरे यहाँ पर पड़े है ||
यहाँ पर तो यारो प्रदूषण बड़े है ||
भ्रष्टाचारियो का यहाँ है ठिकाना ||
चमचो दलालो का है आना जाना ||
घूंसखोरियो से हम भी लड़े है ||
यहाँ पर तो यारो प्रदूषण बड़े है ||
परवाह रिश्तो की यहाँ नहीं होती ||
लालच में अपने ही कर देते बोटी ||
मतलबी को हमने भी थप्पड़ जड़े है ||
यहाँ पर तो यारो प्रदूषण बड़े है ||
शम्भू नाथ कैलाशी