अग्निपरीक्षा के परिणामों का हुआ है ऐसा हाल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
पर्चा चर्चा ध्वस्त हुआ और सरसठ सीटें फेल
जनादेश ने केजू जी का बना दिया है रेल
सोच रहे केजू की कैसा जनता का इंसाफ
मेरी झाडू़ से ही मोदी कर गए मुझको साफ
सातों में से एक सीट भी पाना हुआ मुहाल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
चंद्रा बाबू ने राजनीति की ऐसी फसलें बोईं
ऊंचे पद के लालच में कुर्सी भी अपनी खोई
जगन लला की जागी किस्मत बहुमत मिला अपार
बन जाएंगे आंध्र के मुखिया लेकर अपनी सरकार
मुखिया बनने का यह सपना पुराना था दस साल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
ममता जी के अहंकार को सबक मिला कठोर
सत्रह सीटें चलीं गई जब बीजेपी की ओर
दिग्गी राजा की किस्मत ने पलटी ऐसी मारी
भारी अंतर से जीत गई वो प्रज्ञा भगवाधारी
ओडिशा के परिणामों ने भी कर डाला कमाल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
मध्यप्रदेश की राजनीति ने खेला ऐसा खेल
राजा साहब पस्त हो गए राजघराना फेल
कर्जामाफी के वादे को कर दिया साबित झूठा
राजस्थान में सीट नहीं मिला है बस अंगूठा
देवभूमि ने भी मोदी को कर डाला निहाल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
बिहार में भी गठबंधन का हो गया बंटाधार
लिपट लिपट कर रोता पूरा गठबंधन परिवार
पप्पू भैया खुद डूबे भौजी को भी ले डूबे
मिल गए जाकर माटी में मांझी जी के मंसूबे
तेजस्वी का खुला न खाता हो गए ठनठन गोपाल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
कुशवाहा जी नजर न आते हारे दोनों सीट
माछ भात वाले भी हो गए चारों खाने चित्त
नाम पे अपनी भारत मां के ऐसा आया जोश
लखनऊ में रोती पूनम शत्रु हो गए खामोश
पंद्रह सीटों पर नीतीश का रौशन हुआ मशाल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
बेगूसराय ने राष्ट्रवाद की जिंदा रखी साख
टुकडे़ टुकडे़ वालों के खुद हो गए टुकडे़ लाख
वीणा चंदन और पारस की होगी नयी ये पारी
अब्दुल हारे मंडल हारे मीसा जी भी हारी
पाटलीपुत्र से जीत गए फिर चाचा राम कृपाल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
नीकु हंसते मोदी हंसते राम जी गाते राग
फूले समा रहे नहीं उनके घर के चिराग
बहुत बधाई जीतने वालों सदा धैर्य में रहना
कभी धार में अहंकार की बिल्कुल भी न बहना
जनादेश को जनप्रेम को रखना बहुत संभाल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
राहुल जी कंगाल हो गए मोदी मालामाल
विक्रम कुमार