बेटिया ही ख़ुशी बेटिया ही खजाना ||
बेटियों को न यारो गर्भ में गिराना ||
इन्ही से है रिद्धि इन्ही से है सिद्धि ||
अपनी बेटियों को जम के पढ़ाना ||
इन्ही से कदर है इन्ही से है आदर ||
विपदा से तुम बेटियों को बचाना ||
इन्ही करती मंगल न होता अमंगल ||
ज्यादा बेटियों से न यारो लजाना ||
कुहुकती है घर में महकता है आँगन ||
सदा बेटियों की खुशियाँ सजाना ||
इन्हे खूब पढ़ाना इन्हे खूब लिखाना ||
आत्म निर्भर बेटियों को बनाना ||
हर काम में बेटी रहती है आगे ||
खाना खिलाती है सब को जगा के ||
संकट भी आता है इनको भगाना ||
सिखाती है सब को ये मुस्कुराना ||
इन्ही से है रिद्धि इन्ही से है सिद्धि ||
अपनी बेटियों को जम के पढ़ाना ||
शम्भू नाथ कैलाशी
शम्भनाथ
18 Jul 2019हिंदी लेखक के पूरी टीम को शम्भू नाथ कैलाशी की तरफ से तहेदिल से धन्यवाद